मंडी। जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की कलहनी पंचायत के गांव डगैल में भारी भू-स्खलन से आए मलबे से एक घर ध्वस्त हो गया। इससे नाना और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त गोपी (14) पुत्री मीनु और उसके नाना परमा नंद (62) पुत्र नुरसु के रूप में हुई है। दोनों शवों को गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला।