एएम नाथ। चंबा
धारगला-बरोटी मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल (26) पुत्र चतरो राम निवासी गांव फगडोटू डाकघर सिंगाधार के रूप में हुई है। वह सोमवार सुबह ट्रैक्टर लेकर बरोटी मार्ग पर जा रहा था। बरोटी के पास पहुंचने पर अचानक उसने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और यह अनियंत्रित सड़क पर पलट गया।
ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ ट्रैक्टर में सवार अन्य व्यक्ति को मामूली चोट लगी है। पुलिस ने शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सलूणी पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करके शव परिजनों को सौंप दिया।