भरमौर। खड़ा मुख-होली मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक रावी में गिर गया है। हादसे में चालक और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार यह ट्रक होली से सामान छोड़कर चंबा आ रहा था। इस दौरान तुंधा मोड पर चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक मार्ग से नीचे रावी नदी के किनारे पर जा गिरा। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा।
थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।