एएम नाथ। चंबा
तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर टैक्सी चालक ज्यादा मुनाफे के लिए लोगों की जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं। वे क्षमता से कई गुना अधिक सवारियों को बिठा रहे हैं। यही नहीं छत पर बिठा कर व पीछे लटकार भी सफर करवा रहे हैं।
ग्रामीण सोभिया राम, नेक सिंह, रविंद्र, त्रिलोक चंद, मनोज कुमार और सुरेंद्र ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।