चंबा। जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते में तीसा-चनवास मार्ग पर शहवा के पास हुए दु:खद (Sad) सड़क हादसे (Accident) में छह लोगों की मौत (Death) हो गई है। हादसे में जेबीटी शिक्षक (Teacher) की परिवार और साले सहित मौत हो गई है। परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए घर लौट रहा था कि रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार कार (नंबर HP 44 4246) शहवा के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे के समय कार में छह लोग सवार थे। स्विफ्ट कार पर पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान गिर गई। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा वीरवार रात करीब 9:20 बजे हुआ।
मृतकों की पहचान राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटे दीपक (15) के रूप में हुई है, जो सभी बुलवास जुंगरा के रहने वाले थे। इनके अलावा कार में सवार राकेश कुमार (44) निवासी बुलवास जुंगरा और चालक हेमपाल (37) निवासी सलांचा भंजराड़ू की भी मौत हो गई है। हेमपाल फौजी थे, जो अभी कुछ दिन पहले ही छुट्टी बिताने घर आए थे।
बताया जा रहा है कि राजेश कुमार का परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए चंबा के बनीखेत स्थित स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहा था। कार का चालक हेमपाल राजेश का साला था। अपनी कार में उन्हें घर छोड़ने जा रहा था। गाड़ी घर पहुंचने से कुछ ही देर पहले दुर्घटना का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों ने देर रात इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बचाव अभियान चलाया गया।
रात करीब दो बजे तक सभी शवों को खाई से बाहर निकाला जा सका। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। चुराह के विधायक डॉ हंसराज ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस हादसे ने हमारे पूरे चुराह को झकझोर दिया है। विधायक ने जताया गहरा दु:ख जताया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।