एएम नाथ। चंबा
जिले में मासूम बच्ची से दुष्कर्म मामले को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एबीवीपी ने चंबा शहर में विरोध रैली भी निकाली। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।
गौर हो कि शहर के बीचोंबीच स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर में एक मामूस बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पुलिस रिमांड पर है। मंदिर में कार्यरत अधेड़ उम्र का प्रहरी नाबालिग लडक़ी को खाने-पीने की चीजें देने का लालच देकर मंदिर परिसर के कमरे में ले गया। वहां उसने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया।