चंबा। जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक (MLA) हंसराज से महिला पुलिस (Police) थाना चंबा में पूछताछ की गई। उनके खिलाफ दर्ज शारीरिक शोषण एवं पोक्सो एक्ट के मामले (Case) की जांच को लेकर उनको तलब किया गया। मामले से जुड़े तथ्यों की पुष्टि के लिए वीरवार को हंसराज से महिला पुलिस थाना चंबा में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान पुलिस टीम ने आरोपों से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से सवाल किए। पूछताछ के पश्चात पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाकर आवश्यक मेडिकल परीक्षण करवाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मेडिकल रिपोर्ट जांच प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। गौर हो कि चुराह क्षेत्र की एक युवती ने हंसराज पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण, तथा नाबालिग होने के दौरान शारीरिक संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगाए थे।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब फॉरेंसिक साक्ष्य, तकनीकी विश्लेषण जैसे अहम दस्तावेजों को जांच से जोड़ रही है। पुलिस की एक टीम पीड़िता को लेकर चंडीगढ़ भी गई है, जहां अतिरिक्त साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक चंबा विजय कुमार सकलानी ने कहा कि मामले की जांच पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की सुरक्षा और गोपनीयता सर्वोपरि है, जबकि आरोपी को भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत पूरा अवसर दिया जा रहा है। हंसराज को अदालत ने 22 नवंबर तक जांच में सहयोग करने की शर्त पर अंतरिम जमानत प्रदान की है। पुलिस ने उन्हें शनिवार को दोबारा उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।

