चंबा।
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान एमबीबीएस के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज कैंपस, कन्या छात्रावास और आईटीआई भियोड़ के पास जाकर सफाई की। मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि आसपास सफाई रखने से बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान डॉ. मणिक सहगल, डॉ. जावेद मुल्ला, डॉ. विनोद, डॉ. प्रतीक शर्मा व रमेश शर्मा के अलावा मेडिकल कॉलेज चंबा के आउटसोर्स कर्मचारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी बोले, हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा दैवीय प्रकोप