कुल्लू। भुंतर से अमृतसर के लिए रविवार को हवाई सेवा शुरू हो गई। एलायंस एयर के 48 सीटर जहाज ने भुंतर से अमृतसर के लिए उड़ान भरी। यह सेवा हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भुंतर से अमृतसर और अमृतसर से भुंतर के लिए चलेगी।
इसका न्यूनतम किराया 1,999 रुपये प्रति सीट है। दिल्ली से आई उड़ान सुबह 8:10 बजे भुंतर से अमृतसर के लिए रवाना हुई। पहले दिन 28 यात्री भुंतर से अमृतसर और अमृतसर से भुंतर 15 लोग पहुंचे। सेवा के शुभारंभ पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उड़ान का वाटर कैनन से स्वागत किया। एलायंस एयर के मैनेजर मनीष कुमार ने कहा कि इस सेवा से पर्यटक लाभान्वित होंगे।