चंबा। जिले के मैहला विकास खंड में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इसमें दो युवकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार राख-धनाड़ा संपर्क मार्ग पर एक जीप खाई में गिर गई है। इससे जीप में सवार दो युवकों की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान राजकुमार आयु 30 वर्ष पुत्र मान सिंह, अशोक आयु 32 वर्ष पुत्र रोनकी गांव थल्ली मुहाल गुराड परगना सामरा उपतहसील धारवाला के रूप में हुई है। पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार धरवाला अरविंद ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी है।
यह भी पढ़ें: ग्राम सभा की बैठकों में तंबाकू नियंत्रण गतिविधियों को प्रस्ताव का हिस्सा बनाएं