चंबा। जिले के तीसा-बोंदेड़ी मार्ग पर निखांजू के पास कार (Car) के खाई में गिरने से एक युवक (Youth) की मौत (Accident) हो गई है। मृतक की शिनाख्त खेमराज पुत्र बृजलाल निवासी बोंदेड़ी (चंबा) के रूप में हुई है। उसकी कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में खेमराज गंभीर रूप से हो गया। उसे तीसा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खेमराज तरेला से बोंदेड़ी की ओर अपनी कार से लौट रहा था।
कार निखांजू के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार खाई में लुढ़कती हुई नीचे गांव के एक शेड से टकरा गई। आसपास के ग्रामीण हादसे की जोरदार आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेमराज को खाई से बाहर निकाल कर तुरंत तीसा अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा और परिजनों एवं ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। तहसीलदार चुराह अशीष ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने मृतक के परिवार को ₹ 25 हजार की राहत राशि दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।