एएम नाथ। चंबा
जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक कार गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक महिला जख्मी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम कार एचपी 52A-0493 ढकोग-तरेला-बन्नी मार्ग पर ढकोग से करीब 2 किलोमीटर दूर तरेला मोड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
कार में चार लोग सवार थे
हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम निवासी गांव तरेला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर (चालक), ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर व घूंघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर के रूप में हुई है।
महिला ने कार में लिफ्ट ली थी
घायल महिला की पहचान पवना देवी के रूप में हुई है। वह अपने मायके से ससुराल त्रेला गांव जा रही थी। महिला ने कार में लिफ्ट ली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।