ललित औजला। श्री नयना देवी
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कोला वाला टोबा ने गांव नंद बहस में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया। शिविर में बैंक कर्मचारी ज्योति बाला व इल्म दीन ने डिजिटल लेन-देन, HIMPESSA, गूगल पे, फोन पे और नेट बैंकिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
उन्होंने साइबर ठगों से बचने के बारे में भी बताया। वहीं बेरोजगारों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की स्कीमों की जानकारी भी दी। इस शिविर में आंगबाड़ी सुपरिवाइजर रज्जू बाला, सचिव दर्शन कुमार समेत ग्रामीणों ने भाग लिया।