ललित औजला। श्री नयना देवी
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मेहला के निकट एक तेल टेंकर और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई है। तेल से भरा टेंकर कीरतपुर से मनाली की ओर जा रहा था, वहीं ट्रक बिलासपुर से कीरतपुर की ओर आ रहा था। हादसा शुक्रवार रात डेढ़ बजे हुआ है। गनीमत रही कि टेंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने के बावजूद टक्कर के बाद आग नहीं लगी। हादसे में दोनों चालकों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।