ललित औजला। श्री नयना देवी
जन शिक्षण संस्थान बिलासपुर ने श्री नयना देवी में वार्षिक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम करवाया। यह कार्यक्रम 2022-23 सत्र के विभिन्न ट्रेडों के लिए किया गया। इसमें विधायक रणधीर शर्मा मुख्य अतिथि और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बड़े बेटे हरीश नड्डा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक ने विभिन्न ट्रेडों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने जिलेभर में कौशल विकास प्रदान करने के लिए जन शिक्षण संस्थान बिलासपुर की सराहना की।
विशेष अतिथि हरीश नड्डा ने छात्रों को विभिन्न ट्रेडों के तहत प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी और भविष्य में उनके प्रयासों की सफलता की कामना की। इस दौरान विभिन्न ट्रेडों में उत्तीर्ण 360 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान बिलासपुर के निदेशक अरुण गौतम, जन शिक्षण संस्थान के समस्त कार्यकर्ता, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, व्यावसायिक प्रशिक्षक एवं विभिन्न केंद्रों के प्रशिक्षु, कविता शर्मा, आशुतोष शर्मा, संदीप चंदेल और दीपक शर्मा मौजूद रहे।