घुमारवीं। क्षेत्र में बिलासपुर जिला पुलिस (Police) के विशेष जांच दल ने एक कार से चिट्टा पकड़ा है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त ब्यौरे के अनुसार विशेष जांच दल यातायात चेकिंग के लिए सनोटी खड्ड पुल के पास मौजूद था। इस दौरान भटोली की ओर से आई एक कार आई। कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने चालक से दस्तावेज गाड़ी के दिखाने को कहा। इस पर कार में सवार दोनों लोग घबरा गए।
पुलिस ने शक के आधार पर ली कार की तलाशी
पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में पॉलिथीन की एक पुड़िया मिली, जिस में 5.95 ग्राम चिट्टा पाया गया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने कहा कि कार चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम कन्हैया लाल पुत्र जीत राम निवासी गांव किरण कटोह समेला (मंडी) और दूसरे ने अपना नाम मनजीत कुमार पुत्र रतन चंद निवासी गांव सिंधर डाकघर तल्याण बताया।