बिलासपुर। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बिलासपुर के री के पास दुखद (Sad) हादसा (accident) पेश आया है। यहां हरियाणा से मनाली घूमने जा रहे पांच दोस्तों की कार हादसे का शिकार हो गई। इससे पांच युवक घायल (Injured) हो गए, उन्हें एंबुलेंस से एम्स ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान मनीष कुमार निवासी पवनावा जिला कैथल (हरियाणा) की मौत (death) हो गई।
विजय कुमार नामक युवक की बाजू काटनी पड़ी है। जानकारी के अनुसार अनुसार रवि कुमार निवासी निगदू करनाल (हरियाणा) अपने दोस्तों विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, अभिनव, निशांत और मनीष कुमार के साथ मनाली जा रहे थे।
कार को निशांत चला रहा था कि री के पास कार निर्माणाधीन फुट ब्रिज के लोहे के एंगल से टकरा गई। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।