चंडीगढ़। कांगड़ा जिले की सोनाली शर्मा को चंडीगढ़ में हुए मॉडलिंग इवेंट में मॉडल ऑफ द ईयर इंटर नेशनल ग्लोरिफाई का टाइटल मिला है।
इवेंट ऑर्गेनाइजर दिनेश सरदाना और सनम गिल ने सोनाली को यह सम्मान दिया है। सोनाली शर्मा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता रजनी शर्मा व तिलक राज शर्मा और भाई साहिल शर्मा को दिया है।