कांगड़ा। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश की नामी मल्टीनेशनल कंपनी सीआईएसबी (C.I.S.B) कांगड़ा जिले में सिक्योरिटी गार्ड की विभिन्न क्षेणियों के 70 पद भरेगी। कंपनी ने इसके लिए प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं से 20 जनवरी, 2024 तक आवेदन मांगे हैं। ये सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए आरक्षित किए हैं।
शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक
कंपनी के जनरल मैनेजर राजवीर सिंह ने बताया है कि इन पदों में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, क्लर्क और सिक्योरिटी इंचार्ज के पद रेगुलर आधार भरे जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक निर्धारित की गई है।
प्रदेश के अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन
राजवीर सिंह ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थी अपना बायोडाटा व डॉक्यूमेंट फोन नंबर सहित कंपनी के व्हाट्सऐप नंबर 9882429634 या ई-मेल Rajveersinghcisb@gmail.com पदनाम लिखकर आवेदन कर सकते हैं।
मासिक वेतन 16,500 से 23,800 रुपये
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 16,500 से लेकर 23,800 रुपये दिया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों को ये सुविधाएं मिलेंगी
इसके अलावा रहने और खाने की सुविधा निशुल्क मुहैया होगी। चयनित अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम आठ घंटे रहेगा। इसके साथ पीएफ, ईपीएफ, ईएसआई, मेडिकल ग्रुप इंशोरेंस और ओवर टाइम 110 रुपये प्रति घंटे की सेवाएं देने पर, अवकाश, प्रमोशन, वेतन वृद्धि, शूज और यूनिफॉर्म की सुविधा कंपनी द्वारा दी जाएगी।
आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य
कंपनी प्रबंधन ने आवेदनकर्ता के लिए आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है, जिस पद के लिए वह आवेदन कर रहा है। इसके साथ ही पुलिस स्टेशन के द्वारा जारी किया गया लेटेस्ट चरित्र प्रमाण पत्र साथ में आवश्य संलग्न करें। कंपनी द्वारा अभ्यर्थी को कांगड़ा जिले में रेगुलर के आधार पर चयनित किया जाएगा।
ज्वाइनिंग लैटर डाक से भेजा जाएगा
चयनित अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग लैटर कंपनी प्रबंधन द्वारा डाक से भेज दिया जाएगा, जिसमें एक सप्ताह के भीतर ज्वाइनिंग करने के निर्देश दे दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9882429634 पर संपर्क कर सकते हैं।