राकेश सेनी। नादौन
शहर की समस्याओं को लेकर शहरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल अजय कुमार सोंधी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से बगलामुखी मंदिर में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में सुक्खू को अवगत करवाया। उन्होंने शहर में 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नादौन में चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करके जनता को समर्पित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पर्यटन विभाग द्वारा मां ज्वाला के अनन्य भक्त ध्यानु की नादौन शहर में स्थित समाधि का भी जीर्णोद्धार करवाया जाए, ताकि यहां धार्मिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।
इससे स्थानीय युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के द्वार खुलेंगे। इस अवसर पर एचआरटीसी के निदेशक मोंटी संधू, खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेंद्र बबलू, कांगड़ा बैंक के निदेशक मोती जोशी, नवीन पुरी, राजेश शर्मा, हरीश कपूर, संदीप कुमार, विजय कुमार व जुबिन सहोतरा मौजूद रहे।