शाहपुर। लोक गायक इशांत भारद्वाज का गाना नौ लक्खा हार रिलीज हो गया है। गाना उनके अपने यूट्यूब चैनल इशांत भारद्वाज ऑफिशियल पर रिलीज हुआ। इसको इशांत भारद्वाज ने खुद कंपोज किया है। इसे सीपी स्टूडियो शाहपुर के निर्देशक शुभम शर्मा ने म्यूजिक दिया है।
शूटिंग कांगड़ा और पालमपुर की हसीन वादियों में हुई है
इस गाने को संदीप कपूर और इशांत भारद्वाज ने लिखा है। वहीं फिल्मांकन त्रिनेत्र हाउस के एमडी भरत भूरिया और उनकी टीम ने किया है। शूटिंग कांगड़ा के जयंती रोड और पालमपुर की हसीन वादियों में हुई है। आर्यन राजपूत और दिव्य ज्योति मुख्य कलाकार हैं। इशांत भारद्वाज के इस गाने में एक महिला अपने पति से नौ लक्खा हार की मांग करती है।
रिलीज के मौके पर ये उपस्थित रहे
गाने के रिलीज के मौके पर सुलभ शर्मा, अशोक शर्मा, अनीश भारद्वाज, नमन भारद्वाज, कीमत राम, कंचन देवी, सुषमा देवी, इशांत भारद्वाज की पत्नी शिल्पा देवी व बबलू सूर्यवंशी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: छात्रों का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और नशे से बचाव पर किया मार्गदर्शन