एएम नाथ। चंबा
प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होने से दाखिला बढ़ा है। ऐसे में शिक्षा विभाग प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए बेहतर पढ़ाई का माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम निर्माण संबंधी कार्यशाला हुई है।
इसमें जिला चंबा के पांच शिक्षकों युद्धवीर टंडन, पवन कुमार, आशीष बहल, किरण कुमार व शाम अजनबी की भी अहम भूमिका रही। इन पांचों शिक्षकों का चयन उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतरीन प्रयासों को मद्देनजर रखते हुए किया गया। ये पांचों शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नित नए नवाचारों हेतु प्रयासरत रहते हैं।
इनके साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक इस कार्यशाला में बतौर प्रतिभागी मौजूद रहे। इनमें शिमला जिला से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वीरेंद्र कुमार, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका निशा शर्मा व कुमारी अनुराधा सहित सोलन जिले से प्रदीप व शशि पाल एवं देव राज शर्मा, प्रोमिला, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. संजय व शिव कुमार उत्कृष्ट शिक्षक शामिल रहे। प्रथम संस्था से जोगिंद्र शर्मा, केवल कृष्ण, कुलदीप व लवनीश ठाकुर मौजूद रहे।