धर्मशाला। चामुंडा मंदिर (Chamunda Temple) के पास इक्कू के मोड़ पर श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे (Accident) में 2 महिलाओं समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत (Death) हो गई है। वहीं 23 घायल (Injured) हुए हैं। इनमें 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जीप में 29 श्रद्धालु सवार थे। पंजाब के मोगा के श्रद्धालु माता के दर्शन करने जा रहे थे।
हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। एक महिला श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। यह हादसा चामुंडा-धर्मशाला मार्ग पर इक्कू मोड़ ( जदरांगल) पर स्थित निजी होटल के पास हुआ। टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मिलाप शर्मा ने कहा कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। 13 श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बनी हुई है। 10 अन्य को हल्की चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है। हादसे का कारण जीप की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।