चंबा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला चंबा के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई है। राकेश कुमार की लाश (Deadbody) चंबा स्थित उनके निजी क्वार्टर में मिली (Found) है। वह गांव गग्गल तहसील धीरा जिला कांगड़ा के निवासी (Native) थे।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार मंगलवार को अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों ने उन्हें आवाजें लगाईं। कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया। इससे दरवाजा खुल गया। उन्होंने अंदर देखा तो राकेश कुमार बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। वे उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही राकेश कुमार की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।