कांगड़ा। नगर परिषद मैदान कांगड़ा में चल रही श्री रामलीला की चौथी रात भगवान राम के विवाह, भगवान परशुराम, श्रीराम और लक्ष्मण के बीच संवाद दिखाए गए।
इस मौके पर श्री रामलीला सभा कांगड़ा के अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांगड़ा में श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। युवा स्वेच्छा से अपना-अपना रोल करते हैं। चौथी रात सेवा भारती के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर श्री रामलीला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि ने श्री रामलीला सभा कांगड़ा को 5100 रुपये का दान दिया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतारकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मेहरा, मुकेश मेहरा, विपिन, संजय कोच, अतुल चौधरी व राजेश चौधरी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।