हमीरपुर। शहर के वार्ड-2 की राम गली में रील (Reel) बना रही 14 साल की लड़की की करंट लगने से मौत (Death) हो गई है। इस हादसे (Accident) में लड़की (Girl) की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं एक अन्य शख्स घायल (Injured) हो गया है। जानकारी के अनुसार लाल बहादुर अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर-2 में किराये पर रहते हैं।
छत के करीब से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आई
सोमवार शाम को उनकी बेटी तारा कुमारी घर की छत पर मोबाइल फोन से रील बना रही थी। इस दौरान वह छत के करीब से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गई। फिर झटके के साथ छत से नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान नेपाली मूल के 35 वर्षीय गोपाल को भी करंट लगा और वह भी डंगे से काफी नीचे जाकर गिर गए। उनके सिर में गहरी चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल गोपाल का चल रहा उपचार
तारा कुमारी और गोपाल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया था। यहां ड्यूटी मौजूद डॉक्टरों ने तारा को मृत घोषित कर दिया। घायल गोपाल का उपचार चल रहा है। मंगलवार को तारा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।