ऊना। श्रीनगर (Shreenagar) के पास बुधवार तड़के आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में ऊना (Una) जिले के बंगाणा उपमंडल के सेना (Army) के नायक (गनर) दिलावर खान शहीद हो गए हैं।
बंगाणा के घरवासड़ा के रहने वाले 28 वर्षीय जवान दिलावर की पार्थिव देह (Dead Body) वीरवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे उनके पैतृक गांव (Native Village) लाई जाएगी। दिलावर की शहादत की खबर से
परिजनों के नहीं थम रहे हैं आंसू
ऊना समेत पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं।
इससे पूर्व हमीरपुर और बैजनाथ के जवान की हुई थी मौत
प्रदेश के लोग अभी हमीरपुर और बैजनाथ के जवान की मौत के सदमे नहीं उबरे नहीं थे कि ऊना के जवान की शहादत की खबर आ गई है। गौर हो कि हिमाचल के जवान बड़ी संख्या में सेना में तैनात हैं।
यहां पूर्व सैनिकों की संख्या भी काफी है। निरंतर बड़ी संख्या में युवा भर्ती भी होते रहते हैं। युद्घों, आतंकी हमलों और मुठभेड़ों में प्रदेश के बेटे बहादुरी से दुश्मनों सामना करते। यहां तक की देश के लिए कुर्बान भी होते रहते है।