बैजनाथ। त्रेहल के जवान (Soldier) राजीव चौधरी की पार्थिव देह (Deadbody) सोमवार को उनके पैतृक गांव (Native village) पहुंची। इस दौरान जवान की मौत (Death) की खबर सुनने के बाद से शोक में डूबे परिजन (Family) बिलख पड़े। राजीव चौधरी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
नौ वर्षों से सेना में दे रहे थे सेवाएं
वह करीब नौ वर्षों से सेना में सेवाएं दे रहे थे। सिक्कम में बीमारी के कारण सेना के कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में थे।
संसार में आने से पहले ही पिता का साया उठ गया
उनकी पत्नी के पेट में 5 महीने की नन्ही जान पल रही है, जिसके संसार में आने से पहले ही पिता का साया उठ गया है। राजीव कुमार पुत्र उद्यो राम निवासी त्रेहल तहसील बैजनाथ जिला कागड़ा की गत दिवस मौत हो गई थी। राजीव कुमार 3 डोगरा रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात थे।
पिछले साल ही हुई थी शादी
राजीव कुमार अपने पीछे माता-पिता, बड़ा भाई दिव्यांग, एक बहन व पत्नी को छोड़ गए हैं। राजीव कुमार की पिछले साल ही शादी हुई थी।