लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) पूर्व कैबिनेट (Cabinet) मंत्री (Minister) स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को बड़ा झटका लगा है। अदालत (Court) ने दोनों को फरार घोषित कर दिया है।
लगातार पेशी पर नहीं आए
एमपी एमएलए अदालत ने यह फैसला सुनाया है। बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके विवाह करने के मामले में दायर केस में लगातार पेशी पर नहीं आने के बाद अदालत ने फैसला सुनाया है। आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में उपस्थित नहीं हुए थे।
यह है मामला
संघमित्रा, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत पांच लोगों पर दीपक कुमार स्वर्णकार ने मारपीट, गाली-गलौज, जानमाल की धमकी, साजिश रचने का केस दर्ज करवाया गया है।