ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू में शनिवार देर रात भीषण अग्निकांड पेश आया है। इससे एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन सदस्यों की जलने से मौत हो गई है। अग्निकांड में एक सदस्य घायल हुआ है। मृतकों में एक नौ माह का बच्चा और दो बहनें शामिल हैं। एक लड़की की उम्र पांच और दूसरी की 25 साल बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश का यह परिवार यहां झुग्गी में रहता था। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: दुखद: बैजनाथ में ट्रैक्टर पलटने से गई युवक की जान