शिमला। भांग की खेती को कानूनी वैधता देने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इसे शुक्रवार को विधानसभा में सदन पटल पर रखा जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रश्नकाल के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कमेटी ने राज्य के जिलों का दौरा कर लोगों की राय ली है। यही नहीं, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी बैठकें की हैं।
कमेटी की रिपोर्ट से ही तय होगा कि आगे कैसे बढ़ना है। जिन चार देशों में भांग की खेती को कानूनी वैधता है। वहां दवाइयां बनाने और उद्योगों में भांग का प्रयोग हो रहा है। सरकार की चार टीमें उन देशों का दौरा करेंगी। ये टीमें गठित कर दी गई हैं।
प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के कारण इनका दौरा नहीं हो पाया है। मध्यप्रदेश में भी भांग की खेती होती है। वहां सरकार की टीम ने दौरा किया है। ग्वालियर में एनसीबी अधिकारियों से भी बैठक की गई है। इजरायल, नीदरलैंड और कनाडा में भी भांग की खेती और मेडिसिन व अन्य उत्पादों में प्रयोग होता है। वहां जाकर भी टीमें अध्ययन करेंगी।
यह भी पढ़े: दुगियारी के युवाओं की सराहनीय पहल, भरने शुरू किए सड़क पर पड़े गड्ढे