कांगड़ा। बस स्टैंड के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा (accident) पेश आया है। यहां हाईवे पर जा रही एक स्कूटी पर पेड़ गया। इससे स्कूटी सवार महिला और पुरुष जख्मी (Injured) हो गए। उन्हें निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
पेड़ तूफान (Strom) के कारण सड़क पर गिरा। पेड़ के साथ हाईटेंशन (Hightention) तारें भी गिरी थीं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में महिला और पुरुष की जाने बच गई। हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बाद में पेड़ को काट कर सड़क से हटाया गया, तब जाकर ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था सुचारू हो सकी।
वहीं हाईटेंशन तारों के सड़क पर गिरने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली बोर्ड ने तारों (Cables) की मरम्मत की, जिसके बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हुई।