कांगड़ा। प्रदेश भाजपा (BJP) उपाध्यक्ष और कांगड़ा के विधायक (MLA) पवन काजल के गांव सहौड़ा का स्वास्थ्य (health) उपकेंद्र के उद्घाटन का इंतजार लंबा होता जा रहा है। विधायक ने वर्ष 2016 में इसका शिलान्यास किया था। यह भवन बनकर तैयार हो गया है, मगर जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर न होने के चलते बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। न ही इसकी कोई उम्मीद निकट भविष्य में लग रही है। कारण लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भी कुछ दिनों में जारी हो सकती है। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (PWD) सुशील ढडवाल ने कहा कि भवन बनाने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है।
वहीं बीएमओ कांगड़ा विक्रम कटोच ने कहा कि जिस भूमि पर भवन बना है, वह दरकतान शामलात है। इसे स्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर करवाने और भवन में बिजली-पानी के कनेक्शन लगवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
संबंधित विभागों को रिमाइंडर भेजकर शीघ्र इस काम को सिरे चढ़ाया जाएगा। इस सारे मसले पर विधायक पवन काजल ने कहा, वह चाहते हैं कि इस भवन का उद्घाटन जल्द हो, मगर संबंधित विभाग और सरकार ही इसके बारे में कुछ कर सकते हैं।