शाहपुर। मिनी सचिवालय शाहपुर में शरारती तत्वों ने चुनावी रिहर्सल के लिए रखा सामान तोड़ दिया है। इससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
गौर हो कि मिनी सचिवालय भवन के एक फ्लोर पर चुनाव संबंधित तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यहां स्ट्रांग रूम भी है। इसी भवन के परिसर में चुनावी रिहर्सल के लिए कुर्सियां व टेबल रखे गए थे। तमाम प्रशासनिक अमले और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। वेंडर राणा टेंट हाउस के मालिक नरेश राणा ने कहा कि 52 कुर्सियां व टेबल तोड़े गए हैं, जिससे लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने कहा कि यहां चुनाव रिहर्सल होती है। उसके लिए वेंडर हायर किया गया था। सचिवालय भवन के बाहर रखी उनकी कुर्सियों और टेबल के साथ किसी ने तोड़फोड़ की है।
सरकारी संपत्ति का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। भवन के अंदर सुरक्षा का पूरा प्रबंध है। वेंडर ने इसकी शिकायत पुलिस थाना शाहपुर में दर्ज करवा दी है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज अपने साथ ले गई है। थाना शाहपुर के जांच अधिकारी एएसआई दिनेश ने कहा कि सीसीटीवी में एक व्यक्ति कुर्सियों और टेबल को इधर-उधर करते नजर आ रहा है। दूर होने के कारण पहचान नहीं हो रही है। आसपास के अन्य सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।