कांगड़ा। धर्मशाला से हाेशियारपुर जा रही HRTC बस में सवार यात्रियाें की जान उस समय आफत में फंस गई, जब कांगड़ा के घुरकड़ी स्थित तारा मंदिर के पास पहुंचते ही इसका डीजल टैंक टूट गया। चालक काे इसका पता चला ताे उसने तुरंत ब्रेक लगाकर बस काे राेका और यात्रियाें की जान बचाई। यदि चालक समय पर ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वहीं बस के यात्रियों काे अन्य बस से गंतव्य की ओर भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार अगर यही घटना पहाड़ियाें एवं तीखे माेड़ाें पर पेश आती तो अनहोनी हाे सकती थी। काबिले गाैर है कि आए दिन निगम की बसों के साथ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
घुमारवीं में एचआरटीसी की बस में लगी थी आग
बीते रोज बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के तहत पड़ते दकड़ी चौक के पास शिमला से स्योह जा रही एचआरटीसी की बस में आग लगी थी। गनीमत यह रही कि चालक और परिचालक ने स्थानीय दुकानदारों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया था। इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। हादसे के समय बस में करीब 27 सवारियां थीं।