कांगड़ा। पुराना कांगड़ा में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यहां गैस एजेंसी के पास एजेंसी की ही गाड़ी ने व्यक्ति को रौंद डाला है। हादसे में गंभीर घायल व्यक्ति को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कांगड़ा मंदिर बाजार के सोनू भल्ला के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह वीरवार शाम को सैर के लिए पुराना कांगड़ा गया था। हर रोज की तरह वह सैर से लौट रहा था कि अचानक बैक हो रही गाड़ी ने उसे रौंद डाला। मौके पर कई लोग और गैस एजेंसी में काम करने वाले कर्मी मौजूद थे, जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने कहा कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में उच्च स्तरीय ट्रेनिंग कोर्सेज शुरू