श्री नयना देवी। श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे 10 दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन बुधवार को श्री नयना देवी पुलिस चौकी के प्रभारी दिलीप सिंह ने शिरकत की। शिविर में सुबह घवांडल गांव के चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद विद्यालय में फुलवारी तैयार की गई।
वहीं घवांडल चौक तक और नयना देवी नगर परिषद क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता ही सेवा को लेकर रैली निकाली गई। शिविर में 47 लड़के वह लड़कियां भाग ले रही हैं। पुलिस चौकी के प्रभारी दिलीप सिंह ने एनएसएस के वालंटियर्स को साइबर क्राइम और ट्रैफिक रूल्स के बारे में अवगत करवाया।