अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी (badminton player) कुहू गर्ग ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में 178वां रैंक पाया है। कुहू ने 9 साल की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था। वह 56 नेशनन / ऑल इंडिया रैंकिंग और 19 इंटरनेशनल पदक जीत चुकी हैं। वह वूमन डब्लस और मिक्स्ड डब्लस में खेलती थी। मिक्स्ड डब्लस में उनका वर्ल्ड रैंक 34 तक रह चुका है। वह 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल भी खेल चुकी हैं।
इसलिए लिया सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला
कोरोना के बाद हुए उबर कप के ट्रायल में कुहू चोटिल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी। अब चूंकि एक साल तक किसी प्रतियोगिता को खेलना संभव नहीं था। ऐसे में उसने सिविल सर्विस की तैयारी करने का फैसला किया। इस मिशन में वह अपनी मेहनत से सफल हो गईं।
ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं
6 साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेलने और ओपन केटेगरी मे वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल खेलने वाली कुहू पहली खिलाड़ी होंगी, जो IAS/IPS बनी हैं। कुहू के पिता अशोक कुमार उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं।