भरमौर। लोकसभा की मंडी सीट से भाजपा (BJP) की प्रत्याशी कंगना रनौत (kangna Ranaut) का चंबा जिले के भरमौर (bharmour) विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को दूसरे दिन भी चुनाव (Election) प्रचार जारी रहा।
मुझे भरमौर बहुत प्रिय है
इस दौरान कंगना ने कहा कि मुझे भरमौर बहुत प्रिय है। उन्होंने कहा कि वह कार्तिक स्वामी की मर्जी से हिमाचल आई हैं। इसलिए मैंने अपने घर का नाम कार्तिक निवास रखा है। उन्होंने कहा दूसरों ने क्या किया, इससे हमें कुछ नहीं लेना है। हमें अपना काम करना है। उन्होंने मंगलवार को मां जालपा का आशीर्वाद लेकर मैहला पंचायत से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बग्गा, धरवाला, गैहरा, डुनाली व भरमौर 84 मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
भगवान कार्तिक स्वामी के मंदिर में माथा टेका
रात्रि विश्राम के बाद कंगना कुगती स्थित भगवान कार्तिक स्वामी के मंदिर पहुंचीं और माथा टेका। वहां पर उन्होंने गांववासियों से मुलाकात की। स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज भी उनके साथ प्रचार में जुटे रहे। इस दौरान वह भरमौर के 84 मंदिर में पारंपरिक गद्दी लिबास में दिखीं।