देहरा। यहां हरिपुर थाने क्षेत्र के तहत मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा (Accident) पेश आया है। हरिपुर-बनखंडी दोसड़का मार्ग पर एक कार पैरापिट तोड़कर पुलिया के नीचे पलट कर गिर गई है।
चालक गुलेर बिलासपुर अपने घर की ओर जा रहा था
बताया जा रहा है कि कार (Car) चालक (Driver) गुलेर बिलासपुर अपने घर की ओर जा रहा था कि कार के आगे जंगली जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई।
कार में चालक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था।
गनीमत यह रही कि कार के एयर बैग (Airbag) खुलने से चालक की जान बच गई। कार में चालक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था। कार काफी क्षतिग्रस्त हुई है।
राहगीरों को हादसे के बारे में पता चला
बुधवार सुबह राहगीरों को हादसे के बारे में पता चला तो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बारे में पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी मनजीत मनकोटिया ने कहा कि उनके पास कोई भी शिकायत अभी तक दर्ज नहीं हुई है।