कांगड़ा। नजदीकी ग्राम पंचायत जमानाबाद के भनियारकड़ गांव में चल रही 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा (Story) के पांचवें दिन मंगलवार को स्वामी जगतराम शर्मा ने भक्ताें काे शिव (Shiva) कथा से निहाल किया। उन्हाेंने प्रसंग सुनाया कि भगवान शिव और पार्वती सुंदरवन मेें पहुंचे। वहां पर भगवान राम और उनका भाई लक्ष्मण माता सीता (Goddess Sita) की तलाश कर रहे थे ताे माता पार्वती (Goddess Parvati) ने भगवान राम की परीक्षा लेनी चाही।
माता पार्वती ने माता का रूप धारण कर लिया और प्रभु श्री राम के पास पहुंच गईं। सीता के रूप में माता प्रभु श्रीराम के पास पहुंचीं ताे प्रभु राम ने उन्हें प्रणाम करते हुए कहा कि हे पार्वती माता क्या भगवान भाेले नाथ काे साथ लेकर नहीं आईं। आप उन्हें कहां पर छाेड़ आई हैं ताे माता पार्वती एकदम चाैंक गई कि राम उन्हें कैसे पहचान गए।
इसके बाद उन्हाेंने प्रभु राम अवतार दास ने शिव महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि शिव कथा में विघ्न डालने वालों को भगवान शिव कभी माफ नहीं करते हैं। मंदिर में विश्व शांति व जनकल्याण के लिए हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। मंदिर में कथा के उपरांत भक्ताें के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत जागन्ननाथ, देवी लाल सहित कई लाेग मौजूद रहे।