राकेश सोनी। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के तहत अंब मार्ग पर भरमोटी गांव में बस से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई है। हादसा वीरवार दोपहर को पेश आया है। भरमोटी गांव में बस से गिरकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच बस चालक घायल वृद्ध को मौके पर छोड़ कर बस लेकर वहां से चला गया। घायल वृद्ध को आसपास के लोगों ने तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया, परंतु आने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामलाल (77) निवासी गांव जुराही अध्वाणी ज्वालामुखी क्षेत्र अपनी पत्नी सहित पंजाब रोडवेज की बस में सफर कर रहे थे कि नादौन अंब मार्ग पर भरमोटी गांव में अचानक वह बस से उतरते हुए खिड़की से बाहर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए।
पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी बीआर शर्मा ने कहा कि बस चालक को थाने में तलब किया गया है।