कुल्लू। जिले के बंजार उपमंडल के जलोड़ा में एनएच-305 पर शुक्रवार को एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर्यटकों से भरी टैम्पो ट्रैवलर पलट गई है।
गनीमत यह रही है कि हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। चालक और पर्यटक सुरक्षित हैं। हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक पर्यटकों से भरी टैम्पो ट्रेवलर जलोड़ी से बंजार की ओर आ रही थी।
इसी दौरान तीखी ढलान वाली सड़क पर चालक के संतुलन खोने के चलते टैम्पो ट्रैवलर पहाड़ी से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से टैम्पो ट्रैवलर को सड़क से हटाया गया है।