चंबा। नागराज पुनर्वास केंद्र कसाकड़ा और हंस फाउंडेशन ने रविवार को चंबा में दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ विश्व दिव्यांग दिवस मनाया। कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष और प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर मौजूद रहे।
नागराज पुनर्वास केंद्र की अध्यक्ष शीतल ठाकुर ने दिव्यांग दिवस को लेकर जानकारी दी। इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से सबका मनोरंजन किया। हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक दिनेश ठाकुर व मेडिकल टीम ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां दीं।
शीतल ठाकुर ने कहा कि नागराज पुनर्वास केंद्र की स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी, ताकि दिव्यांग बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सक्षम बनाया जा सके। हंस फाउंडेशन वर्ष 2009 से देश की विभिन्न राज्यों में कार्य कर रही है।
हाल ही में फाउंडेशन ने चंबा के तीसा, किसार व समोट खंड में मोबाइल मेडिकल यूनिट आरंभ की है। उनकी टीम की ओर से ग्रामीण क्षेत्राें में जाकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच, टेस्ट और दवाइयां प्रदान की जा रही हैं, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।