चंडीगढ़। 13वां राष्ट्रीय शिल्प मेला चंडीगढ़ के कलाग्राम में शुरू हो गया। इसके शुभारंभ पर मांडव्य कला मंच के कलाकारों ने हिमाचल के मंडी जिले के लोक नृत्य लुड्डी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बतौर शिरकत की।
उन्होंने कहा कि हमारा देश पूरे विश्व में विविधताओं में एकता का प्रतीक है। क्राफ्ट मेले से देश की कलाकृतियों व संगीत से पुरातन कला व संस्कारों को नव जीवन मिलता है। युवा पीढ़ी अपनी पुरातन लोक संस्कृति को भूलती जा रही है। ऐसे में युवाओं को विभिन्न राज्यों की संस्कृति और शिल्पकारी को करीब से जानने का मौका मिलता है।
मांडव्य कला मंच के संस्थापक व संस्कृति कर्मी कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि 9 कलाकारों आयुष, हरिचरण, अमित, चेतन, कनिका, कोमल, श्रेया ठाकुर और श्रेया कुमारी ने नेशनल क्राफ्ट मेले में भाग लिया। यह आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और चंडीगढ़ प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हर साल होता है।