ऑस्ट्रियाई के पर्वत पर चढ़ते समय पर्यटक (42) की दुखद मौत हो गई। पर्यटक करीब 90 मीटर की ऊंचाई से नीच गिरा, जो उसकी मौत का कारण बना। सीढ़ी चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया, जिसके चलते वह नीचे गिरा।
पुलिस और बचाव हेलिकॉप्टर तुरंत मौके पर पहुंचे। मगर पर्यटक बचाया नहीं जा सका। कुछ देर बाद बचाव कार्य में जुटी टीम को पर्यटक की लाश मिली। दरअसल पर्यटक पर्वत के साथ लगी हवाई सीढ़ी को चढ़ रहा था, जो ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ के नाम से मशहूर है।
वह अकेले ही हवाई सीढ़ी को चढ़ने के लिए निकला था। मौके पर भी कोई अन्य पर्यटक उपस्थित नहीं था। गत दिनों यह हादसा पेश आया है।