राकेश सोनी। नादौन
क्षेत्र के मिडल स्कूल बन्ह के तीन बच्चों ने खंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान हासिल किए हैं। सैरा स्कूल में हुई इस प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल पहुंचे बच्चों का मुख्य अध्यापक बशीर मोहम्मद ऑर स्टाफ ने स्वागत किया।
स्कूल में उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया गमा। स्कूल के छात्र मनीर मोहम्मद ने प्रथम, मोहम्मद ताहिर ने द्वितीय और साजिद रहमान ने तृतीय झटका है। मुख्य अध्यापक बशीर मोहम्मद ने अन्य बच्चों को इन बच्चों से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों में जरूर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्य तीन बच्चों ईशान, नितिन और इलियास ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्होंने स्कूल के शारीरिक शिक्षा अध्यापक और विजेता बच्चों के अभिभावको को भी बधाई दी।
यह भी पढ़े: रैली निकाल कर विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बताए