शाहुपर। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की कांगड़ा इकाई 3 सितंबर को गुंजन रेडियो सिद्धबाड़ी (धर्मशाला) के सभागार में साहित्य एवं कला के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं के रचना धर्मियों को सम्मानित करेगी।
संस्कार भारती की कांगड़ा इकाई के संयोजक डॉ. कंवर करतार और डॉ. जनमेजय गुलेरिया ने कहा कि इस सम्मान समारोह में संगीत प्रो. वंदना भडवार, प्रो. जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्रभात शर्मा और साहित्य एवं शिक्षाविद् के रूप में ख्याति प्राप्त रमेश मस्ताना को कला गुरु सम्मान देगी।
समारोह में द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के कार्यकारी निदेशक डॉ. बलविंद्र पठानिया मुख्य अतिथि और संस्कार भारती की कांगड़ा इकाई के समस्त पदाधिकारी व गुंजन रेडियो के प्रबंधक और अन्य सहयोगी शामिल रहेंगे।
प्रभात शर्मा राजस्व विभाग में विभिन्न पदों एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सचिव पद से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी एवं साहित्यकार हैं। वहीं रमेश मस्ताना का हिंदी और हिमाचली-पहाड़ी साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है।