शिमला। प्रदेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को CM सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट ने श्रम और रोजगार विभाग का नाम बदलकर श्रम रोजगार और प्रवासी नियोजन विभाग करने को मंजूरी दी।
वहीं बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में नए स्थापित 3 यातायात सह पर्यटक पुलिस स्टेशनों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 48 पदों को सृजित करने और भरने को स्वीकृति दी।
इसके अलावा ने ग्रामीण विकास विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 35 पदों को भरने का भी फैसला हुआ। मीटिंग में राज्य में अगले 5 वर्षों में पटवारियों के रूप में 874 उम्मीदवारों का चयन करने और उन्हें प्रशिक्षित करने का फैसला लिया गया।