एएम नाथ। चंबा
जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की साच पंचायत के घिसल गांव में मंगलवार शाम सात बजे आग लगने की घटना सामने आई है। इसमें एक शेड़ समेत तीन मंजिला मकान जलकर गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को घिसल गांव के सूरज राम पुत्र लिठु राम के तीन तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग सबसे पहले निचली मंजिल में लगी। देखते ही देखते सारा घर जल गया।
आग लगते ही घर के सदस्यों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। गांववासियों ने जैसे ही चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग इतनी भ्यानक लगी हुई थी कि चंद मिनटों में एक शेड समेत तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया।
पंचायत प्रधान दीना नाथ ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पांगी प्रशासन को अगवत करवाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पूरा परिवार बेघर हो गया। घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। एसडीएम पांगी रमन घरसंघी ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना के बाद में जानकारी मिली है। नुक्सान का आकलन कर पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की जाएगी।